अलीपुरद्वार । पूरे देश के साथ साथ गुरुवार को अलीपुरदुआर जिले में भी अंतरराष्ट्रीय साक्षरता दिवस मनाया गया। जिले के फालाकाटा प्रखंड प्रशासन के तत्वावधान में आज विश्व साक्षरता दिवस पर सामुदायिक भवन में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। डीपीएससी के अध्यक्ष परितोष बर्मन ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी इंद्रजीत तालुकदार, फालाकाटा के बीडीओ सुप्रतीक मजूमदार, फालाकाटा पंचायत समिति की सहायक अध्यक्ष संध्या विश्वास समेत अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे। फालाकाटा प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थियों ने इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया।
Comments are closed.