सामंथा रुथ प्रभु अपनी फिल्म ‘यशोदा’ की वजह से चर्चा में हैं। माना जा रहा है कि ‘यशोदा’ सामंथा के करियर की सबसे बड़ी फिल्म साबित होगी। बीते दिनों इस फिल्म का पोस्टर काफी वायरल हुआ था, जिसमें सामंथा अपने धांसू अवतार में भीड़ में अलग ही चमकती नजर आई थीं। वहीं, अब इस फिल्म का धमाकेदार टीजर भी सामने आ गया है। इस टीजर ने साबित कर दिया कि ‘यशोदा’ एक बहतरीन थ्रिलर फिल्म होगी और सामंथा इस फिल्म में गर्भवती महिलाओं से जुड़े तमाम मानदंडों को तोड़ती नजर आएंगी।
1 मिनट 14 सेकंड के इस टीजर की शुरुआत अस्पताल के एक सीन से होती है, जिसमें सामंथा को पता चलता है कि वह मां बनने वाली हैं। इस दौरान डॉक्टर सामंथा को बता रही होती है कि उसे क्या करना है और क्या नहीं करना है। लेकिन इसके बाद ही सामंथा गर्भवती महिला के हर मानदंड को तोड़ती नजर आती हैं। टीजर में कई ऐसे सीन्स हैं, जिसमें सामंथा का अलग ही अंदाज देखने को मिला है। बेशक वह एक्शन करती नजर नहीं आईं, लेकिन सस्पेंस से भरे तमाम सीन्स किसी एक्शन से कम नहीं हैं। सस्पेंस से भरा ‘यशोदा’ का यह टीजर फैंस के रोंगटे खड़े करने के लिए काफी है।
वहीं, फैंस को ‘यशोदा’ का टीजर बेहद पसंद आया है। एक यूजर ने लिखा, ‘पागल, एक और पुरस्कार जीतने की तैयारी। बेस्ट ऑफ लक सामंथा।’ दूसरे फैन ने लिखा, ‘थलाइवी, बहुत शानदार लग रही हो सामंथा। फिल्म का इंतजार नहीं कर सकता।’ वहीं, एक और फैन ने लिखा, ‘सामंथा के दो अवतार । एक फाइटर और दूसरा ब्यूटी।’
सामंथा रुथ प्रभु की फिल्म ‘यशोदा’ एक महिला कैदी के सर्वाइवल की कहानी है। यह फिल्म मूल रूप से तेलुगू में शूट की गई है, लेकिन इसे डब होने के बाद तमिल, मलयालम, कन्नड़ और हिंदी में भी रिलीज किया जाएगा। हरि और हरीश के डायरेक्शन में बन रही इस फिल्म में सामंथा रूथ प्रभु के अलावा वरलक्ष्मी सरथकुमार, राव रमेश, उन्नी मुकुंदन, मुरली शर्मा, संपत राज, शत्रु, मधुरिमा, दिव्या श्रीपदा, प्रियंका शर्मा और कल्पिका गणेश मुख्य भूमिका में हैं।
Comments are closed.