कर्णदिघी (उत्तर दिनाजपुर )। राजवंशी समाज के जनक राय साहब ठाकुर पंचानन वर्मा के 88वें तिरोधान दिवस शुक्रवार को उत्तर दिनाजपुर जिले के कर्णदिघी के मिरदिघी में श्रद्धापूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर राजवंशी गाभुर संघ के सदस्यों ने पंचानन वर्मा की प्रतिमा पर श्रद्धांजलि अर्पित की और उनकी जीवनी का पाठ किया।
राय साहब ठाकुर पंचानन वर्मा का जन्म 14 फरवरी, 1866 को कूचबिहार राज्य के माभाभांगा केखलीसामारी में हुआ था। 9 सितंबर को, 1933 को कलकत्ता में उन्होंने परलोक गमन किया। उन्होंने न केवल राजवंशी समुदाय के कल्याण के लिए सोचा बल्कि अन्य समुदायों के विकास के लिए भी कार्य किया । उन्होंने महिलाओं को विशेष सम्मान किया। राजवंशी गाभुर संघ के कोषाध्यक्ष नारद चंद्र सिंह रॉय साहब ने युवा पीढ़ी को ठाकुर पंचानन वर्मा के सिद्धांतों और आदर्शों का पालन करने का संदेश दिया।
Comments are closed.