Universe TV
हर खबर पर पैनी नजर

‘लेडी सहवाग’ की आंधी में उड़ी इंग्लैंड की टीम, दनादन जड़ें 13 चौके

- Sponsored -

- Sponsored -


नई दिल्ली। भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने दूसरे टी20 मैच में इंग्लैंड को एकतरफा मुकाबले में 8 विकेट से धूल चटाई। टीम इंडिया के सामने 143 रन का टारगेट था, जिसे टीम ने 17वें ओवर में सिर्फ दो विकेट खोकर हासिल कर लिया। जीत में ओपनर स्मृति मंधाना ने 79 रन की आतिशी पारी खेली।
महिला क्रिकेट में पूर्व दिग्गज भारतीय ओपनर वीरेंद्र सहवाग का दूसरा वर्जन कही जाने वाली स्मृति मंधाना केवल 53 गेंदों पर एक के बाद 13 चौके लगाकर नाबाद 79 रन बनाए। विमेंस टी20 इंटरनेशनल में उनका ये 17वां और इंग्लैंड के खिलाफ छठा अर्धशथक रहा।
मंधाना के अलावा कप्तान हरमनप्रीत कौर का बल्ला भी जमकर बोला। उन्होंने 22 गेंदों पर 4 चौके लगाते हुए नाबाद 29 रन बनाए। ओपनर शेफाली वर्मा 17 गेंदों पर 20 रन और दयालन हेमलता 10 गेंदों पर 9 रन बनाकर पवेलियन लौटी।
इंग्लैंड 54 रन पर गंवाए दिए थे 5 विकेट मुकाबले की शुरुआत इंग्लैंड के टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने के साथ हुई, लेकिन टीम का ये फैसला उनके हक में नहीं गया। इंग्लैंड की आधी टीम केवल 54 रनों के स्कोर पर पवेलियन लौट चुकी थी। सोफिया डंकल (5), डेनियल वैट (6), ऐलिस कैप्सी (4), ब्रायोनी स्मिथ (16) और कप्तान एमी जोंस 17 रन बनाकर आउट हुईं। हालांकि, छठे विकेट के लिए मैया बाउचियर (34) और फ्रेया केम्पो ने 65 रन जोड़कर टीम को मैच में वापस ला खड़ा किया। फ्रेया ने 37 गेंदों पर 3 चौके और 3 छ्क्कों की मदद से नाबाद 51 रन बनाए। इंग्लैंड ने 20 ओवर में 142-6 का स्कोर खड़ा किया। भारतीय महिला टीम की ओर से स्नेह राणा ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 24 रन देकर 3 विकेट हासिल किए। रेणुका ठाकुर और दी्प्ति शर्मा को भी 1-1 विकेट मिला। बता दें कि 3 मैचों की टी20 सीरीज फिलहाल 1-1 की बराबरी पर है। पहले टी20 मैच में इंग्लैंड ने भारत को 9 विकेट से मात दी थी। अब तीसरा मुकाबला गुरुवार 15 सितंबर को ब्रिस्टल में खेला जाएगा।


- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.