अलीपुरद्वार। वीरपाड़ा थाने के तीन नंबर सरुगांव बस्ती में बुधवार सुबह हाथी के हमले में एक वृद्ध की मौत हो गयी। मृतक की शिनाख्त पुलिक उरांव के रूप में हुई है।
बताया जा रहा है 66 वर्षीय वृद्ध आज सुबह घर से बाहर निकला था। तभी एक दतैल हाथी ने उस पर हमला कर दिया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
इधर हठी के हमले में वृद्ध की मौत की खबर मिलने के बाद पुलिस और वनकर्मी जब मौके पर पहुंचे तो उन्हें स्थानीय लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा। वहीँ पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए उसे अलीपुरद्वार जिला अस्पताल भेज दिया ।
Comments are closed.