हेमताबाद (उत्तर दिनाजपुर )। हेमताबाद प्रखंड के दंगितला इलाके में पति-पत्नी का फंदे से लटकटा हुआ शव बरामद किया गया है। दम्पति का शव मिलने की घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। पुलिस से लेकर आसपास के लोग भी हैरान है कि यह आत्महत्या है या फिर कुछ और। सबसे बड़ा आश्चर्य की बात है पिछले महीने की 16 तारीख को दोनों की शादी हुई थी, तब से वे अच्छी तरह से रह रहे थे। जानकारी के अनुसार मृतक का नाम अजगर अली और उसकी पत्नी का नाम गुलसेना खातून है।
दोनों का बेड रूम से पति-पत्नी का फंदे से लटका शव बरामद किया गया। घटना के प्रकाश में आते ही पूरे इलाके में लोग सन्न रह गए। पति-पत्नी का फंदे से लटकटा हुआ शव बरामद होने को लेकर रहस्य गहरा गया है, क्योंकि सवाल उठता है कि इनकी मौत कैसे हुई। क्या दोनों ने आत्महत्या की है या फिर कुछ और बात है। अगर उन्होंने आत्महत्या की है, तो आखिर क्यों ? दोनों का दाम्पत्य जीवन काफी अच्छा चल रहा था।
इन सवालों के बीच हेमताबाद थाने के आईसी अभिजीत दत्ता ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए उन्हें रायगंज मेडिकल कॉलेज भेज कर घटना की जाँच शुरू कर दी है।
Comments are closed.