Universe TV
हर खबर पर पैनी नजर

शर्मिंदा हुए शरीफ: समरकंद में पाक पीएम की किरकिरी, कुछ ऐसा हुआ कि पुतिन भी हंसी रोक न सके

- Sponsored -

- Sponsored -


समरकंद। पूर्व पीएम इमरान खान की हरकतों से पाकिस्तान को कई बार शर्मिंदा होना पड़ा था, लेकिन मौजूदा पीएम शहबाज शरीफ ने भी कल उज्बेकिस्तान में अपने देश की किरकिरी करा दी। शरीफ ने कल एससीओ शिखर बैठक के बीच रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात की। इस दौरान दोनों हेडफोन लगाकर बात कर रहे थे, तभी अचानक शहबाज शरीफ के ईयर फोन निकलकर गिए गए। वे हड़बड़ी में उन्हें लगाने लगे तो पुतिन भी हंसी को रोक नहीं सके।
समरकंद में शंघाई सहयोग संगठन एससीओ का 22वां शिखर सम्मेलन चल रहा है। इसी मौके पर पीएम शरीफ और रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने गुरुवार को मुलाकात की थी। बातचीत की शुरुआत में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने एक अधिकारी की मदद से अपने हेडफोन लगवाए, इस दौरान पुतिन चर्चा शुरू करने के लिए इंतजार करते रहे, लेकिन बातचीत शुरू होते ही उनके ईयर फोन कानों से निकल कर गिर गए। इससे शरीफ हड़बड़ा गए। उन्होंने फिर ईयर फोन लगाने की कोशिश की, यह देख रूसी राष्ट्रपति हंसी रोक नहीं सके और यह वीडियो में दर्ज हो गई।
बहरहाल पीएम शरीफ पर लगातार निशाना साध रही इमरान खान की पार्टी पीटीआई और उसके कार्यकर्ताओं को शरीफ को नीचा दिखाने को अच्छा मौका हाथ लग गया है। वे इस घटना को लेकर सोशल मीडिया शरीफ की जमकर आलोचना कर रहे हैं और इसे पाकिस्तान को शर्मसार करने वाला वाकया बता रहे हैं।


- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.