फालाकाटा के समाजसेवी लक्ष्मीकांत राय ‘बंग गौरव सम्मान -2022 ‘ से सम्मानित, दिव्यांग बच्चों को करते हैं शिक्षित
अलीपुरद्वार। डुआर्स के फालाकाटा प्रखंड के धनीरामपुर दो नंबर ग्राम पंचायत के खगेनहाट के सामाजिक कार्यकर्ता लक्ष्मीकांत राय को ‘बंग गौरव सम्मान 2022 ‘ से नवाजा गया है। उन्हें विशेष रूप से विकलांग बच्चों और किशोरों की शिक्षा, खेल और समाज सेवा में उनके महत्वपूर्ण योगदान के लिए ‘बंग गौरव सम्मान 2022’ प्रदान किया गया है। कोलकाता में ‘वर्ल्ड बुक ऑफ़ स्टार रिकार्ड्स ‘ नामक प्रकाशन और सामाजिक विकास संगठन द्वारा 18 सितंबर को उन्हें इस पुरस्कार से नवाजा गया।
गौरतलब है कि उन्होंने कूचबिहार, अलीपुरद्वार और जलपाईगुड़ी जिले में विशेष आवश्यकता वाले लगभग 300 छात्रों को स्कूल भेजा। उच्च शिक्षा के साथ साथ पांच विकलांग व्यक्तियों को तकनीकी शिक्षा प्रदान करने में मदद की। खगेनहाट और पूरे जिले के लोग उनके ‘बंग गौरव’ से सम्मानित किये जाने से प्रसन्न हैं। लक्ष्मीकांत राय ने कहा , ‘जो पुरस्कार मुझे मिला है वह सिर्फ मेरा पुरस्कार नहीं है बल्कि फालाकाटा और खगेनहाट के लोगों का पुरस्कार भी है। मैं इस पुरस्कार को उन सभी की उपलब्धियों के लिए समर्पित करता हूं जिन्होंने मेरा समर्थन किया है।’
Comments are closed.