मालदा। वोट आते हैं और चले जाते हैं, पर सड़क का हाल ज्यों का त्यों रहता है। सड़क मरम्मति की मांग को लेकर सोमवार को मालदा जिले के हबीबपुर प्रखंड के लोगों ने बुलबुलचंदी नीमबाड़ी राज्य मार्ग को जाम कर प्रदर्शन किया। ग्रमीणों का कहना है कि सड़क लंबे समय से खराब है। जर्जर सड़क के कारण लोगों को काफी दिक्क्तों का सामना करना पड़ता है। इसलिए हबीबपुर थाना क्षेत्र के कतला तालाब क्षेत्र में 4 किमी लंबी सड़क की मरम्मत की मांग को लेकर आज इलाके के लोगों ने सड़क जाम किया।
गौरतलब है कि हबीबपुर प्रखंड के कतलापुकुर से शिवपुर जाने वाली सड़क काफी समय से जर्जर अवस्था में है। बरसात में यह सड़क तालाब में बदल जाती है। सोमवार की सुबह करीब 10 बजे इलाके के आम लोगों ने बुलबुलचंडी से जाजाईल रोड के कतलापुकुर इलाके में पक्की सड़क बनाने की मांग को लेकर जाम कर दिया। सड़क जाम की सूचना मिलने के बाद हबीबपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंच कर हालात का नियंत्रित किया ।
Comments are closed.