नई दिल्ली। भारत के अंदर अभी भी कोरोना वायरस संक्रमण का खतरा बना हुआ है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जो आकंड़े जारी किए गए है उनके मुताबिक, हर रोज कोविड-19 के मामलों में उतार-चढ़ाव जारी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा मंगलवार (20 सितंबर) को जारी आंकड़ों के मुताबिक, भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 4,043 नए केस दर्ज किए गए हैं, जबकि 15 लोगों की मौत हुई। वहीं, बीते एक दिनों में 4,676 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं।
विशेषज्ञों ने त्योहारों के सीजन में कोरोना वायरस संक्रमण के प्रकोप बढ़ने की आशंका जताई थी। लेकिन हालात अभी तक सामान्य बने हुए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार 20 सितंबर को जो आकंड़े जारी किए है, वो काफी राहत देने वाले है। आंकड़ों के मुताबिक, भारत में कुल कोविड-19 एक्टिव केसों की संख्या 47,379 है। वहीं, कोविड-19 से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है। जी हां…स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में 43967340 मरीज अब तक कोरोना से ठीक होकर अपने घर चल गए है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, भारत में कोविड-19 से अब तक 5 लाख 28 हजार 370 लोगों की मौत हो चुकी है। इसके साथ ही वैक्सीनेशन का आंकड़ा 2,16,83,24,537 तक पहुंच गया है। इतना ही नहीं, देश में 20 सितंबर को दैनिक सकारात्मकता दर 1.37 प्रतिशत दर्ज की गई थी। बता दें कि 19 सितंबर को कोरोना के 4,858 नए मामले दर्ज किए गए थे।
Comments are closed.