सिलीगुड़ी। डेंगू का डंक गहराता जा रहा है।सिलीगुड़ी में डेंगू की बीमारी फैलाने वाली एडीज मच्छर की सक्रियता दिनोंदिन बढ़ती जा रही है। मंगलवार को डेंगू के कारन एक और जान चली गयी है।
जैसे जैसे सिलीगुड़ी में डेंगू का प्रकोप बढ़ते जा रहा है, इसी प्रकार से डेंगू से होने वाले आंकड़ों में भी बढ़ोत्तरी हो रही है। सिलीगुड़ी नगर निगम के 42 नंबर वार्ड स्थित प्रकाशनगर के लिंबू बस्ती में डेंगू से 3 साल 8 महीने के एक बच्चे की मौत डेंगू से होने की बात कही जा रही है। अविनाश साहा नाम का यह बच्चा दो दिनों से बुखार से पीड़ित था। पता चला है कि बुखार कम नहीं होने पर डेंगू टेस्ट कराया गया जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आयी। बाद में कल शाम अविनाश को सिलीगुड़ी जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अस्पताल सूत्रों ने बताया कि अविनाश की आधी रात को मौत हो गई। जिला अस्पताल अधीक्षक डॉ. चंदन घोष ने बताया कि बच्चे को मृतप्राय अवस्था में अस्पताल लाया गया था। हमारी ओर से इलाज में कोई कमी नहीं की गई, डॉक्टर कोशिश करते हैं, जिंदगी उनके हाथ में नहीं है, बच्चे ने रात में दम तोड़ दिया।
इस बीच इस घटना के बाद सिलीगुड़ी शहर में डेंगू को लेकर दहशत है। इसके साथ ही शहर में पिछले सात दिनों में डेंगू से तीन लोगों की मौत हो गई. जबकि संक्रमितों की संख्या 500 को पार कर गई है। पुनर्वास सक्रिय होने के बावजूद, डेंगू के प्रसार को रोका नहीं जा सकता है।
आपको बता दें कि इससे पहले संजीत राय नमक एक व्यक्ति की मौत डेंगू से हो गई थी। वह सिलीगुड़ी के मिलनपल्ली इलाके में सरकारी आवास का रहने वाला था। सोमबार को भी डेंगू से एक किशोरी की मौत को लेकर काफी बवाल मचा था। किशोरी की मौत डेंगू से होने के बावजूद डेथ रिपोर्ट में डेंगू का कोई उल्लेख नहीं किया गया था। जिसके बाद गुस्साये मृतक किशोरी के परिजनों व परिचितों ने सिलीगुड़ी के खालपाड़ा स्थित एक नर्सिंग होम में तोड़फोड़ की थी।
आपको बात दें कि डेंगू के बढ़ते खतरे के बीच विपक्ष पूरी तरह से सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस द्वारा संचालित सिलीगुड़ी नगर निगम बोर्ड के खिलाफ मुखर हो उठा है। सोमवार को मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी दो नंबर एरिया लोकल कमेटी की ओर से दो नंबर बोरो कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया गया तथा पूर्व चेयरमैन को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में कहा गया है कि डेंगू से निपटने में वर्तमान बोर्ड काफी लापरवाही बरत रही है। वर्तमान समय में सबसे ज्यादा जरूरी निगम क्षेत्र में साफ सफाई करने की है। साफ सफाई नहीं होने से ही डेंगू अपने पांव पसार रहा है । शहर के कई वार्ड इसकी चपेट में है। यहां तक कि अब तक तीन लोगों की जान भी इससे जा चुकी है। हालाँकि इस बीच मेयर लगातार विभिन्न वार्डों का दौरा कर रहे है और प्रत्येक वार्ड में साफ-सफाई व हाइड्रेन को दुरुस्त करने का कार्य किया जा रहा है।
Comments are closed.