कालियागंज। उत्तर दिनाजपुर जिले के कालियागंज में साढ़े चौदह साल की नाबालिग लड़की द्वारा खुदकुशी करने की बात सामने आयी है। इस बीच नाबालिग की आत्महत्या के मामले का रहस्य गहराता जा रहा है। पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है।
पारिवारिक सूत्रों के अनुसार मृत नाबालिग लड़की का नाम रूमा राम (14 ) है। वह रायगंज के मोहनबती के तुलसीतला इलाके की रहनेवाली थी । जानकारी के अनुसार रूमा कलियागंज में अपने मामा के घर घूमने गई थी।
रूमा आज सुबह अपने बेडरूम में फंदे से लटकी मिली । उसे फ़ौरन कालियागंज सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए उसे रायगंज मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल भेज दिया है। पारिवारिक सूत्रों ने बताया रूमा को घर में किसी ने डांटा नहीं। वह एक शांत लड़की थी। कोई नहीं समझ पा रहा है कि उसने ऐसा क्यों किया।
Comments are closed.