Universe TV
हर खबर पर पैनी नजर

इतिहास रचने से सिर्फ एक कदम दूर है टीम इंडिया, पाकिस्तान की बराबरी पर पहुंची

- Sponsored -

- Sponsored -


नई दिल्ली। नागपुर में टीम इंडिया (Team India) ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराकर 3 मैचों की टी20 सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है। बारिश के चलते मुकाबला ढाई घंटे की देरी से शुरू हुआ और 8-8 ओवर का मैच खेला गया। भारत के सामने 48 गेंदों पर 91 रन का टारगेट था, जिसे टीम ने चार गेंद शेष रहते 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया। इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने पाकिस्तान के एक खास रिकॉर्ड की बराबरी भी कर ली है। पाकिस्तान को तीसरे मैच में 63 रनों से मात देकर इंग्लैंड ने की T20 सीरीज में शानदार वापसीपाकिस्तान को तीसरे मैच में 63 रनों से मात देकर इंग्लैंड ने की T20 सीरीज में शानदार वापसी
पाक की बराबरी पर पहुंचा भारत
दरअसल, नागपुर में मिली जीत इस साल टी20 इंटरनेशनल में टीम इंडिया की 20वीं जीत रही। इसके साथ ही भारत एक साल में सबसे ज्यादा T20I मैच जीतने के मामले में पाकिस्तान की बराबरी पर पहुंच गया है। पाक ने पिछले साल 2021 में सबसे ज्यादा रिकॉर्ड 20 मैच जीते थे। हालांकि, पाकिस्तान के ये बड़ा रिकॉर्ड अब जल्द टूटने वाला है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला 25 सितंबर को हैदराबाद में खेला जाएगा, जहां टीम इंडिया के पास पाकिस्तान के इस रिकॉर्ड को तोड़ने का बढ़िया मौका होगा।
भारत के पास है कई मौके
हैदराबाद टी20 जीतने के साथ ही टीम इंडिया एक साल में सबसे ज्यादा 21 टी20 इंटरनेशनल मैच जीतने वाली दुनिया क पहली टीम बन जाएगी। भारत अगर हैदराबाद में ये रिकॉर्ड नहीं बना पाया तो साउथ अफ्रीका सीरीज में भी टीम के पास इतिहास रचने का मौका होगा। भारत और अफ्रीका के बीच 28 सितंबर से 4 अक्टूबर के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी। रोहित एंड कंपनी बस एक T20I मैच जीतने के साथ ही पाक को पीछे छोड़कर वर्ल्ड रिकॉर्ड बना देगी।
एक साल में सबसे ज्यादा T20I मैच जीतने वाली टीमें
* 20 – टीम इंडिया, साल 2022*
* 20 – पाकिस्तान, साल 2021
* 17 – पाकिस्तान, साल 2017
* 16 – यूगांडा, साल 2016
* 15 – साउथ अफ्रीका, साल 2021
* 15 – टीम इंडिया, साल 2016
* 14 – पापुआ न्यू गिनी, साल 2019
* 14 – टीम इंडिया, साल 2018
* 13 – न्यूजीलैंड, साल 2021
* 13 – आयरलैंड, साल 2019
मुकाबले का हाल
मैच की बात करें तो 8-8 ओवर के मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस हारकर पहले खेलते हुए 5 विकेट पर 90 रन का स्कोर बनाया। मैथ्यू वेड ने 20 गेंदों पर 43 रन की जोरदारा पारी खेली। भारत की ओर से अक्षर पटेल को 2 विकेट मिले। टीम इंडिया ने 91 रन का टारगेट 7.2 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया। टीम की जीत में कप्तान और मैन ऑफ द मैच रोहित शर्मा ने 20 गेंदों पर 4 चौके और इतने ही छक्कों की मदद से नाबाद 46 रन बनाए।


- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.