Universe TV
हर खबर पर पैनी नजर

टूटेगा सनी देओल की 12 फ्लॉप का सिलसिला, या ‘चुप’ बनाएगी बॉक्स ऑफिस पर नया रिकॉर्ड

- Sponsored -

- Sponsored -


मुंबई। करीब 28 करोड़ रुपये के बजट से बनी और शुक्रवार को 800 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई अभिनेता सनी देओल की नई फिल्म ‘चुप’ ने राष्ट्रीय सिनेमा दिवस पर घटी दरों से बिकी सिनेमा की टिकटों के चलते पहले दिन करीब 2.80 करोड़ रुपये की कमाई करके अच्छी शुरुआत की है। लेकिन, शनिवार को दूसरे दिन ही फिल्म की कमाई इससे आधी होती दिख रही है और अगर ऐसा होता है तो ये सनी की नई फिल्म के लिए अच्छा संकेत नहीं है। सनी देओल अपने करियर में इसके पहले एक बार 13 लगातार फ्लॉप फिल्में दे चुके हैं, अगर फिल्म ‘चुप’ भी नहीं चली तो लगातार 13 फ्लॉप फिल्में देने का सनी देओल के करियर में ये दूसरा मौका होगा। उनकी पिछली 12 फिल्में लगातार फ्लॉप हो चुकी हैं।
पहली बार चार लगातार फ्लॉप
अपने समय के धारदार अभिनेता और ही मैन का तमगा पाने वाले अभिनेता धर्मेंद्र के बड़े बेटे सनी देओल ने साल 1983 में रिलीज हुई फिल्म ‘बेताब’ से बतौर हीरो हिंदी सिनेमा में अपना करियर शुरू किया। ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही। इस फिल्म के बाद रिलीज हुईं सनी देओल की छह और लगातार फिल्में ‘पाप की दुनिया’, ‘त्रिदेव’, ‘घायल’, ‘विश्वात्मा’, ‘दामिनी’ और ‘डर’ सफल रहीं। शाहरुख खान और जूही चावला के साथ बनी सनी देओल की फिल्म ‘डर’ अपने समय की ब्लॉकबस्टर फिल्म रही है। फ्लॉप फिल्मों का सिलसिला सनी देओल के करियर में फिल्म ‘इम्तिहान’ (1994) से शुरू हुआ। इस फिल्म के बाग सनी देओल की तीन और लगातार फिल्में ‘अंगरक्षक’, ‘हिम्मत’ और ‘दुश्मनी’ भी फ्लॉप रहीं।
दूसरी बार आठ लगातार फ्लॉप फिल्में
शाहरुख खान के साथ ‘डर’ में कामयाब रहे सनी देओल को अगली सफलता सलमान खान के साथ फिल्म ‘जीत’ (1996) में मिली। इसके बाद रिलीज हुईं उनकी फिल्में ‘घातक’, ‘अजय’, ‘जिद्दी’ सफल रहीं और इनके बाद आई मल्टीस्टारर फिल्म ‘बॉर्डर’ (1997) ब्लॉकबस्टर फिल्म रही। फिल्म ‘बॉर्डर’ के बाद अपनी अगली ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘गदर एक प्रेम कथा’ (2001) के लिए सनी देओल को चार साल इंतजार करना पड़ा। इस दौरान उनकी आठ फिल्में ‘कहर’, ‘जोर’, ‘सलाखें’, ‘प्यार कोई खेल नहीं’, ‘अर्जुन पंडित’, ‘दिल्लगी’, ‘चैंपियन’ और ‘फर्ज’ फ्लॉप रहीं।
फिर बना 13 फ्लॉप फिल्मों का रिकॉर्ड
फिल्म ‘गदर एक प्रेम कथा’ के बाद सनी देओल की फिल्म ‘कसम’ फ्लॉप हुई लेकिन उसके तुरंत बाद रिलीज हुई ‘इंडियन’ (2001) को लोगों ने पसंद किया और फिल्म हिट हो गई। इस फिल्म के बाद सनी देओल की अगली हिट फिल्म ‘अपने’ 2007 में जाकर रिलीज हुई। और, इस दरम्यान सनी देओल ने लगातार 13 फ्लॉप फिल्में देने का रिकॉर्ड बना डाला। साल 2002 से लेकर साल 2007 तक रिलीज हुईं सनी देओल की सारी फिल्में ‘मां तुझे सलाम’, ’23 मार्च 1931 शहीद’, ‘जानी दुश्मन’, ‘कर्ज द बर्डन ऑफ द ट्रुथ’, ‘द हीरो’, ‘जाल द ट्रैप’, ‘खेल’, ‘लकीर’, ‘जो बोले सो निहाल’, ‘तीसरी आंख द हिडेन कैमरा’, ‘नक्शा’, ‘बिग ब्रदर’ और ‘फूल एन फाइनल’ फ्लॉप रहीं।


- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.