Universe TV
हर खबर पर पैनी नजर

पूजा पंडालों की ड्रोन से होगी निगरानी, डीजे और साउंड सिस्टम बजने पर रहेगी रोक, पुलिस रखेगी कड़ी नजर

- Sponsored -

- Sponsored -


सिलीगुड़ी। पूरे राज्य के साथ सिलीगुड़ी में भी दुर्गा पूजा की तैयारी काफी जोरो शोरो से हो रही है।बड़े- बड़े पंडाल बनाये जा रहे है, जिसे देखने के लिए लाखो श्रद्धालु आएंगे, यही कारण है कि सिलीगुड़ी पुलिस कमिश्नरेट की पुलिस पूरी तैयारी में जुट गयी है , ताकि लोग शांति पूर्ण तरीके से पूजा घूम सकें।
इस बीच सिलीगुड़ी पुलिस कमिश्नरेट ने सिलीगुड़ी में दुर्गा पूजा कार्निवाल में डीजे और साउंड सिस्टम के उपयोग पर उच्च न्यायालय के आदेश को सख्ती से लागू करने का एलान किया है। सिलीगुड़ी के पुलिस आयुक्त अखिलेश चतुर्वेदी ने मंगलवार को संवाददाता सम्मेलन में इसकी जानकारी दी।
उन्होंने  कहा कि पूजा के दौरान छेड़खानी और असामाजिक गतिविधियों को रोकने के लिए अतिरिक्त पुलिस कर्मियों को तैनात किया जाएगा। कमिश्नरेट पूजा पंडाल की निगरानी के अलावा ड्रोन के जरिए हवाई क्षेत्र की निगरानी भी करेगा। साथ ही शहर में बढ़ती डेंगू की स्थिति को ध्यान में रखते हुए सभी पूजा आयोजकों को पूजा पंडाल से सटे इलाके में साफ-सफाई पर विशेष जोर देने का निर्देश दिया गया है। दुर्गा पूजा को देखते हुए शहर के वैसे पूरी सुरक्षा बरती जा रही है।


- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.