Universe TV
हर खबर पर पैनी नजर

जलपाईगुड़ी मारवाड़ी बालिका विद्यालय में मिड डे मील बंद, छात्राओं को हो रही परेशानी 

- Sponsored -

- Sponsored -


जलपाईगुड़ी। जलपाईगुड़ी मारवाड़ी बालिका विद्यालय में मिड डे मील बंद है। दुर्गा पूजा से पहले मिड डे मील बंद होने से विद्यालय की 80 छात्राओं को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। रसोइयों की कुछ समस्याओं के कारण पिछले  22 सितंबर से मिड डे मील बंद कर दिया गया है,  बुधवार की सुबह ये छात्राएं रोज की तरह स्कूल तो आयी, लेकिन उनके चेहरे पर खुश नहीं थी।
कक्षा की बेंच पर बैठी एक छात्रा का कहना है कि स्कूल में मिड डे मील काफी समय से बंद है, इसलिए उन्हें दोपहर का खाना नहीं मिल रहा है ।  मिड डे मील के रसोई घर में ताला लगा हुआ है। जलपाईगुड़ी मारवाड़ी प्राथमिक विद्यालय की छात्राओं को रसोइयों के जाने के कारण 22 सितंबर से उन्हें मिड डे मील से वंचित होने पड़ रहा है।
इधर टीआईसी ने कहा कि उच्च अधिकारियों को सूचित कर दिया गया है। उन्होंने कहा वर्तमान में छात्राओं को सूखा भोजन जैसे बिस्किट केक आदि दिया जा रहा है।


- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.