मालदा। बाइक से घर लौट रहे एक युवक की सड़क हादसे में मौत हो गयी। हादसे में उसके दो दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गये.
हादसा मालदा के चांचल थाना क्षेत्र के बिरस्थली बाइपास के पास हुआ।
पुलिस सूत्रों के अनुसार मृत युवक का नाम साबिर अली (25) है, वह चांचल थाने के रानीकामत इलाके का रहनेवाला था। उसके दो साथी मुस्तफा अली और साहब अली घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती है। अस्पताल मुस्तफा को गंभीर हालत में इलाज के लिए मालदा भेजा गया है। छान चांचल थाने की पुलिस ने मृत युवक के शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.पुलिस पूरी घटना की जांच शुरू कर दी है।
दूसरी ओर स्थानीय लोगों का कहना है बाइपास सड़क पर पत्थरों के ढेर के कारण बाइक अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी। स्थानीय सूत्रों के मुताबिक साबिर अली हैदराबाद में प्रवासी मजदूर का काम करता है.वह हाल ही में घर लौटा था. कल वह अपने दो दोस्तों के साथ घूमने निकला। था घर वापस जाते समय हादसा हो गया।
Comments are closed.