Universe TV
हर खबर पर पैनी नजर

अंतिम संस्कार करने के दौरान बड़ा हादसा, छह युवक गंगा में डूबे, 3 लापता

- Sponsored -

- Sponsored -


कोलकाता। पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के नीमतला श्मशान घाट में परिजन का अंतिम संस्कार करने पहुंचे लोगों के साथ सोमवार की रात को बड़ा हादसा हो गया। दाह संस्कार के लिए कोलकाता के बेलियाघाटा से नीमतला श्मशान घाट लाया गया था। दाह संस्कार में शामिल होने के लिए साथ में कई लोग थी। रात करीब 11:15 बजे इनमें से कुछ गंगा में उतरे। उस समय पानी का तेज बहाव था और पानी में उतरने के बाद छह लोग डूबने लगे। स्थानीय लोगों ने तीन लोगों को बचाया, लेकिन तीन अभी भी लापता हैं. उनकी तालाश का रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार हालांकि घाट पर डयूटी पर तैनात पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की थी, लेकिन छह लोग उन पर ध्यान दिए बिना ही पानी में चले गए और वे डूबने लगे। आपदा प्रतिक्रिया बल बाकी की तलाश कर रहे हैं।
परिजन के अंतिम संस्कार के लिए आये थे घाट पर, हुआ हादसा
प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार की रात बेलियाघाटा से कुछ लोग अंतिम संस्कार के लिए नीमतला घाट आए थे। उस समय उनमें से छह लोग घाट के किनारे बैठे थे। आरोप है कि ज्वार के आने से पहले की घोषणा होने के बावजूद छह लोगों को वहां से नहीं हटाया जा सका। आरोप है कि ये युवक गंगा घाट पर बैठकर सेल्फी ले रहे थे। ज्वार-भाटा आने की घोषणा की गई बावजूद इसके वे लोग वहीं बैठे रहे, जिसके बाद गंगा की तेज लहरों से उन्हें साथ बहा कर ले गये। स्थानीय लोगों के प्रयास की वजह से तीन लोगों को तो तुरंत ही निकाल लिया गया, लेकिन बाकीको तेज लहरें होने की वजह से उन्हें बचाया नहीं जा सका। इसके बाद तुरंत पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची कोलकाता पुलिस की गोताखोर टीम ने नदी में डूबे लोगों की तलाश शुरू की। मंगलवार को एक बार फिर उनकी तलाश की जा रही है।
हाल में मालबाजार में हुआ था हादसा, आठ की गई थी जान
हाल ही में दुर्गा प्रतिमा को स्नान कराते समय मालबाजार की मल नदी में कई लोग डूब गये थे। लेकिन नीमतला में जो हुआ वह अविस्मरणीय है। मालबाजार में हुई उस घटना में आठ लोगों की मौत हो गई थी। कई लापता था. बाद में लापता लोगों को बचा लिया गया था। 13 घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा था। उन्हें राज्य सरकार के मुआवजे के 50 हजार रुपये सौंपे गए हैं। जिला प्रशासन के अनुसार आठ मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी।


- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.