दिल्ली के नरेला की प्लास्टिक फैक्ट्री में भीषण आग, दो लोगों की मौत, 20 लोग घायल, कई के फंसे होने की आशंका
नई दिल्ली। दिल्लीके नरेला में स्थित एक प्लास्टिक फैक्ट्री में आज सुबह अचानक आग लग गई। फिलहाल दो लोगों की मौत की खबर आ रही है, वहीं दो को रेस्क्यू किया जा चुका है। दमकल की 10 गाड़ियां मौके पर मौजूद है। फैक्ट्री में कुछ लोगों के फंसे होने की आशंका है।
दिल्ली पुलिस के मुताबिक हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई है,एक व्यक्ति गंभीर रूप से झुलस गया है अउ 20 लोग घायल हुए है। 2 लोगों को रेस्क्यू किया गया है। उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल भेजा गया है। घायलों की हालत फिलहाल स्थिर है। अभी भी 8 से 10 लोगों के अंदर होने की कयास लगाए जा रहे हैं। हादसे में जान गंवाने वाले लोगों की पहचान की जा रही है।
फिलहाल आग लगने की कारणों का पता नहीं चल सका है। आग लगने के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई. लोग जान बचाने के लिए बाहर की तरफ भागे. लेकिन आग इतनी भयंकर थी कि कुछ लोग झुलस गए हैं। जबकि कुछ लोगों के फैक्ट्री के अंदर फंसे होने की जानकारी भी सामने आ रही है। वहीं फायर ब्रिगेड की टीमें आग बुझाने के प्रयास में लगी हुई हैं।
फिलहाल आग को बुझाने की कोशिश लगातार जारी है। अब तक मिली जानकारी के मुताबिक सुबह 9 बजकर 35 मिनट पर आग लगने की सूचना मिली। जिसके बाद दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर आग बुझाने के लिए भेज दी गई। आग बुझाने की कोशिश लगातार जारी है।
Comments are closed.