नई दिल्ली। टी-20 विश्वकप में जितनी भी टीमें हिस्सा ले रही हैं, माना जाता है कि इन सभी टीमों के कप्तान सकारात्मक सोच के साथ मैदान में उतरते हैं और जीत के इरादे से खेलते हैं। लेकिन भारत के खिलाफ मैच से पहले जिस तरह से बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने बयान दिया है उसे सुनकर हर कोई हैरान है। शाकिब ने भारत के खिलाफ मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि भारत यहां विश्वकप जीतने के लिए आया है, हम नहीं।
हम स्ट्राइक रेट को लेकर चिंतित नहीं
शाकिब अल हसन ने कहा कि हमारी टीम यहां विश्वकप जीतने के लिए नहीं आई है, अगर हम भारत को हराते हैं तो यह बड़ा उलटफेर होगा। बता दें कि भारत और बांग्लादेश दोनों ही टीमों के पास फिलहाल 4-4 अंक हैं। ऐसे में अगले मुकाबले में जो भी टीम जीत दर्ज करेगी उसकी सेमीफाइनल में पहुंचने की संभावना बढ़ जाएगी। मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में शाकिब ने कहा हमारे लिए हर मैच जरूरी है, हम इसी सोच के साथ खेलना चाहते हैं। हम किसी भी एक टीम के खिलाफ ध्यान नहीं देना चाहते हैं। हम अपनी योजना पर अड़े रहना चाहते हैं। हम विश्वकप में अपने खिलाड़ियों के स्ट्राइक रेट को लेकर चिंतित नहीं हैं। हम बतौर टीम अपना सर्वश्रेष्ठ देने की कोशिश कर रहे हैं।
हम भी उलटफेर कर सकते हैं
शाकिब ने कहा हम अपने बाकी के दो मैचों में अच्छा खेल दिखाना चाहते हैं। अगर हम भारत और पाकिस्तान के खिलाफ जीतते हैं तो यह बड़ा उलटफेर होगा। कागज पर दोनों ही टीमें हमसे बेहतर हैं। अगर हम अच्छा खेलते हैं, अगर यह हमारा दिन हुआ तो फिर कोई वजह नहीं है कि हम जीत नहीं सकते हैं। हमने आयरलैंड, जिम्बाब्वे टीम को देखा है जिन्होंने इंग्लैंड और पाकिस्तान को हराया है। अगर हम भी वैसा ही कर पाए तो हमे खुशी होगी।
भारत विश्व कप जीतने आया है, हम नहीं
भारत के खिलाफ मैच को लेकर कप्तान शाकिब ने कहा कि मुझे लगता है कि यह मैच काफी मजेदार होगा क्योंकि भारत को हर जगह अच्छा समर्थन मिलता है, फिर वह चाहे जहां खेलें। मुझे लगता है यह अच्छा गेम होगा। भारत टूर्नामेंट की पसंदीदा टीम है, वो यहां विश्वकप जीतने के लिए आए हैं, हम विश्वकप जीतने के लिए नहीं आए हैं। आप स्थिति को बेहतर समझ सकते हैं, अगर हम भारत के खिलाफ जीतते हैं तो यह बड़ा अपसेट होगा और हम भारत को अपसेट करने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ देंगे।
टी-20 वर्ल्ड कप जीतने नहीं आए- भारत-बांग्लादेश मैच से पहले क्या बोल गए कप्तान ?
बता दें कि भारतीय बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव जबरदस्त फॉर्म में हैं। उन्होंने एक के बाद एक लगातार दो मैच में दो अर्धशतकीय पारी खेली है। सूर्यकुमार की शाकिब ने तारीफ की। उन्होंने कहा वह काफी अच्छा खेल रहे हैं। मेरे हिसाब से पिछले एक साल के रिकॉर्ड को देखें तो वह भारतीय टीम के नंबर-1 बल्लेबाज हैं। उनके पास कुछ विश्वस्तरीय खिलाड़ी हैं, हमने अभी अपनी टीम मीटिंग नहीं की है। हम उन क्षेत्र के बारे में बात करेंगे, जहां हमे काम करने की जरूरत है। अगर हमे जीतना है तो हर क्षेत्र में बेहतर करना होगा।
Comments are closed.