सिलीगुड़ी। भाजपा की पहल पर नगर निगम क्षेत्र में डेंगू की शिकायत को लेकर सिलीगुड़ी में नगर निगम के मुख्य द्वार के सामने प्रदर्शन किया गया। सिलीगुड़ी से विधायक शंकर घोष, नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष अमित जैन सहित कई भाजपा नेता गेट के सामने बैठकर विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए।
उल्लेखनीय है कि आज नगर निगम का मुख्य प्रवेश द्वार बंद था। इस मौके पर सिलीगुड़ी महानगर की पुलिस वहां तैनात थी। दरअसल डेंगू राज्य के अन्य हिस्सों के साथ सिलीगुड़ी में भी काफी तेजी से बढ़ रहा है और कल सोमबार को टीएमसी नेता के साथ दो लोगों की मौत हो गयी थी।
Comments are closed.