Universe TV
हर खबर पर पैनी नजर

बुर्ज खलीफा पर लगातार चौंथी बार दिखी किंग खान की इमेज रोशन

- Sponsored -

- Sponsored -


दुबई। दुबई स्थित गगनचुंबी इमारत बुर्ज खलीफा ने किंग खान को उनके 57 वें जन्मदिन पर लगातार चौथी बार बधाई दी है। इस ऐतिहासिक बिल्डिंग को ‘वी लव यू’ मैसेज के साथ लाइटनिंग किया गया था। जबकि गगनचुंबी इमारत पर शाहरुख की एक इमेज दिखाई गई थी, इस दौरान एक्टर की पॉप्युलर फिल्म दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे का सांग “तुझे देखा तो” प्ले किया गया था।
बुधवार यानि 2 नवंबर को दुबई में दुनिया की सबसे ऊंची इमारत बुर्ज खलीफा ने बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान को उनके 57वें जन्मदिन पर बेहद खूबसूरत अंदाज में शुभकामनाएं दी हैं। फेमस एक्टर के जन्मदिन के सम्मान में, दुबई का बुर्ज खलीफा “हैप्पी बर्थडे, शाहरुख खान। हम तुमसे प्यार करते हैं” मैसेज के साथ जगमगाता हुआ दिखाई दिया ।
दुनिया की सबसे ऊंची बिल्डिंग के ऊपर शाहरुख खान की इमेज को देखने के बाद फैंस बहुत खुश हुए । इस दौरान शाहरुख खान की सबसे बेहतरीन फिल्म दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे का फेमस सांग “तुझे देखा तो” बैकग्राउंड सुनाई दे रहा था, इस दौरान इमारत पर किंग खान की एक तस्वीर बार-बार ब्लिंग कर रही थी । कई सारे यूजर्स ने इसे अपने ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट किया है।
इस दौरान ट्विटर पर हैशटैग ‘शाहरुख खान’ भी ट्रेंड करने लगा था । शाहरुख के साथ बुर्ज खलीफा की वीडियो क्लिप और तस्वीरें ऑनलाइन वायरल हो गई । इस दौरान SRK के जन्मदिन पर दुनिया के सबसे ऊंचे टॉवर को “शाहरुख खान, जन्मदिन मुबारक हो। पठान, जन्मदिन मुबारक हो। हम आपको प्यार करते हैं” मैसेज भी दिखाई दिए।
बता दें कि बुर्ज खलीफा को किंग खान के लिए लगातार चौथी बार रोशन किया गया है, खासकर उनके जन्मदिन के मौके पर साल 2019 से 2022 तक, बुर्ज खलीफा ने शाहरुख को उनके जन्मदिन पर एक अलग अंदाज़ में बधाई दी है।


- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.