मुंबई। अमिताभ बच्चन इन दिनों अपने टेलीविजन गेम शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ की वजह से सुर्खियां बटोर रहे हैं। जैसे-जैसे यह शो आगे बढ़ रहा है, वैसे-वैसे ही इसमें अलग-अलग दिलचस्प खुलासे होते जा रहे हैं। हर आने वाले एपिसोड के साथ यह शो और मजेदार होता जा रहा। इस बार शो में पिछले कई एपिसोड्स में अमिताभ अपने बारे में कई खुलासे कर चुके हैं, वहीं ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के लेटेस्ट एपिसोड में अमिताभ बच्चन ने अपने बारे में नहीं बल्कि अपनी पत्नी जया बच्चन के बारे में बात की है। सभी को यह बात जानने की उत्सुकता होगी कि आखिर अमिताभ बच्चन ने जया के बारे में क्या बताया है
लेटेस्ट एपिसोड में अमिताभ बच्चन ने उन सभी खाने वाली चीजों का खुलासा किया है, जिन्हें वह अब पसंद नहीं करते हैं। 80 वर्षीय अभिनेता ने अपने क्विज शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के मंगलवार के एपिसोड में बोइसर, महाराष्ट्र से आई कंटेस्टेंट विद्या उदय रेडकर के साथ बातचीत के दौरान यह खुलासा किया। उन्होंने कहा कि उनकी धर्म पत्नी जया बच्चन को जहां मछली बहुत पसंद है, वहीं उन्होंने मछली के साथ-साथ कई अन्य चीजों को भी छोड़ दिया है।
दरअसल, हुआ यह था कि शो के दौरान अमिताभ ने विद्या से उनके पसंदीदा खाने के बारे में पूछा था। विद्या ने खुलासा किया कि वह पहले नॉन वेजीटेरियन थीं और मछली खाना सबसे ज्यादा पसंद करती थी। इसके बाद उन्होंने अमिताभ बच्चन से पूछा, ‘जया जी को भी मछली पसंद है न सर।’ जिस पर उन्होंने जवाब दिया, ‘बहुत ज्यादा पसंद है।’
इसके उन्होंने अमिताभ से पूछा कि क्या उन्हें भी मछली पसंद है, तो बिग बी ने जवाब दिया, ‘हमने छोड़ दिया है। बहुत सी चीज छोड दी है। जवानी में सब कुछ करने का मन करता है, लेकिन अब नॉन वेज खाना छोड़ दिया है। हाल ही में मीठा, चावल, पान छोड़ भी दिया है।’ इन सबको को सुन वहां बैठे दर्शकों की हंसी छूट पड़ी। खेल शुरू होने से पहले विद्या ने अमिताभ बच्चन से कहा, ‘लोग तो यहां पैसे कमाने आते हैं, मैं आपसे मिलने आई हूं।’ केबीसी के अलावा अमिताभ इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘ऊंचाई’ को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं। इस फिल्म का नाम निर्देशन सूरज बड़जात्या ने किया है।
Comments are closed.