Universe TV
हर खबर पर पैनी नजर

ममता सरकार का बड़ा फैसला ! अब विधवा महिलाओं को मिलेगा विधवा भत्ता व लक्खी भंडार दोनाें का लाभ

- Sponsored -

- Sponsored -


कोलकाता। सीएम ममता बनर्जी द्वारा विधवा महिलाओं के लिए एक बड़ा कदम उठाया गया है। अब विधवा महिलाओं को लक्खी भंडार के साथ विधवा भत्ता पाने में कोई परेशानी नहीं होगी। बुधवार को राज्य मंत्रिमंडल में इस प्रस्ताव पर सहमति बन गयी है। जिन विधवा महिलाओं की उम्र 25 से 60 के तहत है, उन्हें विधवा भत्ता के साथ ही लक्खी भंडार योजना का लाभ मिलेगा।
क्या है प्रस्ताव
जानकारी के मुताबिक एक विधवा महिला जो कि लक्खी भंडार योजना का लाभ ले रही हैं। एसटी एससी महिलाओं को लक्खी भंडार के तहत 1000 रु. प्राप्त होता है। ऐसे में जब वे महिलाएं विधवा भत्ता के लिए आवेदन करती हैं तो लक्खी भंडार से मिलने वाला 1000 रु. आड़े आ रहा था। अब सरकार ने लक्खी भंडार से मिलने वाले लाभ को विधवा पेंशन के आवेदन के प्रक्रिया में इनकम से बाहर रखने का फैसला लिया है। इस प्रक्रिया में बदवाल लाने जा रही है। अब विधवा पेंशन के लिए आवेदन में लक्खी भंडार से मिलने वाला लाभ को इनकम के तौर पर नहीं देखा जायेगा।
261 पदों का सृजन
मंत्रिमंडल की बैठक में पद सृजन पर भी सहमति बनी है। विभिन्न विभागों के तहत करीब 261 पदों का सृजन हुआ है जिन पर नियुक्तियां होंगी। इसके साथ कैबिनेट की बैठक में और कई फैसले लिये गये हैं।
मेले पर खर्च कम करने का निर्देश, 100 दिन रोजगार पर जोर
कई विभागों से सीएम ने मेला पर खर्च कम करने के लिए कहा है। सूत्रों के मुताबिक सीएम ने कहा है कि बेवजह का खर्च बढ़ाने पर नियंत्रण रखा जाये। राज्य के विभिन्न हिस्सों में आयोजित होने वाले श्रम मेला का खर्च कम करने का भी सुझाव दिया गया है। वहीं 100 दिन रोजगार योजना के लिए फंड कई महीनों से केंद्र द्वारा नहीं आ रहा है। ऐसे में राज्य सरकार के विभागों में 100 दिनों के काम पर जोर देने के लिए भी कहा गया है। सूत्रों के मुताबिक ममता बनर्जी ने सुझाव दिया है कि मेले पर खर्च कम करके इन रुपयाें को मनरेगा श्रमिकों के लिए लगाया जाये।


- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.