Universe TV
हर खबर पर पैनी नजर

मौत का दूत बनकर ट्रैफिक पुलिस कर रही लोगों को जागरूक, ट्रैफिक नियमों के बताये फायदे  

- Sponsored -

- Sponsored -


कालियागंज। उत्तर दिनाजपुर जिले के कालियागंज में ट्रैफिक पुलिस द्वारा यमदूत का वेश धारण कर बाउल गीतों के माध्यम से आम लोगों में जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान लोगों को सड़क दुर्घटनाओं से बचने के उपाय  बताये जा रहे हैं।
गौरतलब है राज्य भर में सड़क दुर्घटनाओं से बचने के लिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के निर्देश पर “सेफ ड्राइव -सेव लाइफ” योजना शुरू की गई है। इस परियोजना के तहत यातायात पुलिस की ओर से विभिन्न माध्यमों से लोगों में यातायात नियमों के बारे में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है  ताकि लोग यातायात नियमों का पालन करें और मोटरसाइकिल चलाते समय हेलमेट का प्रयोग करें।
गुरुवार को कालियागंज थाने की ट्रैफिक पुलिस ने सड़क के किनारे बाउल गीत गाकर बिना हेलमेट पहने मोटरसाइकिल चलाने वाले लोगों को जागरूक किया गया। दूसरी ओर आम लोगों ने पुलिस की इस पहल की सराहना की है। जागरूकता अभियान के दौरान  यातायात ओसी सुप्रिया बसाक सहित अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद थे।


- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.