जीएसटी की वापसी सहित 12 सूत्री मांगों को लेकिन वेलफेयर पार्टी ऑफ़ इंडिया ने शुरू किया देशव्यापी आंदोलन
मालदा। वेलफेयर पार्टी ऑफ इंडिया की पहल पर कई मांगों को लेकर देशभर में आंदोलन शुरू किया गया है। आंदोलन इसी राज्य के मालदा जिले में भी हुआ। सोमवार की सुबह संगठन ने प्रशासनिक भवन परिसर में कुछ देर के लिए धरना दिया। उसके बाद विभिन्न मांगों को लेकर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया।
पार्टी की प्रमुख मांगों में आवश्यक वस्तुओं पर जीएसटी को वापस लेना, गरीब नागरिकों की क्रय शक्ति बढ़ाने के लिए वित्तीय सहायता सहित कुल 12 बिंदु शामिल हैं।
ज्ञातव्य है कि इन्हीं सब मांगों के आधार पर आज यह कार्यक्रम पूरे देश में चलाया जा रहा है। उसी के तहत संगठन की ओर से मालदा में भी यह कार्यक्रम आयोजित किया गया।
Comments are closed.