Home » लेटेस्ट » रेलवे ने बाल दिवस पर दिव्यांग व असहाय बच्चों को कराई ट्वाय ट्रेन की सवारी  

रेलवे ने बाल दिवस पर दिव्यांग व असहाय बच्चों को कराई ट्वाय ट्रेन की सवारी  

सिलीगुड़ी। दार्जिलिंग हिमालयन घूम फेस्टिवल 12 नवंबर से शुरू हो गया है। घूम फेस्टिवल के बीच दिवस के अवसर पर सोमवार को रेलवे ने 20 विकलांग व अनाथ तथा गरीब बच्चों ने टॉय ट्रेन में सिलीगुड़ी जंक्शन से रंगटोंग तक. . .

सिलीगुड़ी। दार्जिलिंग हिमालयन घूम फेस्टिवल 12 नवंबर से शुरू हो गया है। घूम फेस्टिवल के बीच दिवस के अवसर पर सोमवार को रेलवे ने 20 विकलांग व अनाथ तथा गरीब  बच्चों ने टॉय ट्रेन में सिलीगुड़ी जंक्शन से रंगटोंग तक का सफर कराया। स्वयंसेवी संस्थाओं के सहयोग से आज इन बच्चों को टॉय ट्रेन में सफर करने में मौका मिला। इस दौरान बच्चों को रास्ते में खाना भी दिया गया।
दार्जिलिंग हिमालयन रेलवे के निदेशक प्रियांशु ने कहा, “घूम महोत्सव के हिस्से के रूप में, हमने स्वयंसेवी संगठनों के सहयोग से बाल दिवस पर दिव्यांग व असहाय  बच्चों को टॉय ट्रेन की सवारी करायी ।” दूसरी ओर स्वयंसेवी संगठन के सदस्य अनूप बसु ने कहा, “इस बार हमने समाज में पिछड़े बच्चों के लिए कुछ अलग करने की कोशिश की है। इसके लिए उन्होंने रेलवे अधिकारियों को धन्यवाद दिया। ”
इधर  टॉय ट्रेन की सवारी करने के बाद, उदय रॉय ने कहा, “मुझे बहुत अच्छा लग रहा है। यह मेरा पहली बार टॉय ट्रेन की सवारी है।” वहीँ दिव्यांग  किशोर बिमल महतो ने कहा  “इससे पहले हम बाल दिवस को छोटे आयोजनों के साथ मनाते हैं। लेकिन इस बार हमें टॉय ट्रेन की सवारी करने का मौका मिला। यह बहुत अच्छा लगता है। ” कशिन ज्योति तिर्की ने कहा, “हमें बहुत अच्छा लग रहा है। टॉयट्रेन की सवारी करने का यह पहला मौका है ।”

Web Stories
 
घर के प्रमुख द्वार पर ये चीजें लगाने से नकारात्मक शक्तियों से मिलेगा छुटकारा Margashirsha Amavasya 2025: शिवलिंग पर ये चीजें चढ़ाने से जीवन में आएगी खुशहाली बार-बार लगती है भूख? हो सकती हैं ये परेशानियां सर्दियों में खजूर खाने के ये फायदे जानेंगे तो चौंक जाएंगे रात में तलवों में तेल लगाने से शरीर को मिलेंगे ये गजब के फायदे