नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी ने 1 लोकसभा और 5 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। बीजेपी ने उत्तर प्रदेश की मैनपुरी लोकसभा सीट से रघुराज सिंह शाक्य को उतारा है, जबकि यूपी की खतौली विधानसभा से राजकुमारी सैनी और रामपुर विधानसभा सीट से आकाश सक्सेना को उम्मीदवार बनाया है। भारतीय जनता पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति ने उत्तर प्रदेश में होने वाले आगामी एक लोकसभा उपचुनाव और राजस्थान, बिहार, छत्तीसगढ़ और उत्तर प्रदेश के विधानसभा उपचुनाव 2022 के लिए नामों पर अपनी स्वीकृति दी है।
मैनपुरी से बीजेपी ने रघुराज सिंह शाक्य को उतारा
भारतीय जनता पार्टीने उत्तर प्रदेश की मैनपुरी लोकसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए रघुराज सिंह शाक्य को उम्मीदवार बनाया है. बता दें कि इस सीट से समाजवादी पार्टी (SP) ने अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव को मैदान में उतारा है।
मुलायम सिंह के निधन के बाद खाली हुई थी मैनपुरी सीट
मैनपुरी लोकसभा सीट समाजवादी पार्टी के संस्थापक और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद खाली हुई थी. मैनपुरी सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए 5 दिसंबर को मतदान होगा और वोटों की गिनती 8 दिसंबर को होगी।
विधानसभा सीटों के लिए बीजेपी ने इन्हें बनाया उम्मीदवार
भारतीय जनता पार्टी ने रामपुर विधानसभा उपचुनाव के लिए आकाश सक्सेना को टिकट दिया है, जबकि मुजफ्फरनगर की खतौली सीट से राजकुमारी सैनी को उम्मीदवार बनाया है। इसके अलावा बीजेपी ने राजस्थान की सरदारशहर सीट से अशोक कुमार पिंचा को उतारा है। इसके अलावा पार्टी ने बिहार की कुरहानी सीट से केदार प्रसाद गुप्ता और छत्तीसगढ़ की भानुप्रतापपुर सीट से ब्रह्मानंद नेताम को उम्मीदवार बनाया है।
Comments are closed.