सिलीगुड़ी। भक्तिनगर थाना अंतर्गत क्रमांक 41 के मामू मोड़ संलग्न क्षेत्र में बोतल कंपनी से एक टोटो चालक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फ़ैल गयी। स्थानीय लोग इस घटना को हत्या बता रहे हैं। मृत युवक का नाम ओम सिंह है। सोमवार की रात करीब नौ बजे उसका शव पेड़ से लटका मिला।
स्थानीय लोगों का आरोप है कि युवक की हत्या की गई है। उसके बाद शव को वहीं लटका दिया गया ताकि वह आत्महत्या की घटना लगे। उन्होंने कहा कि रात होते ही इलाका वीरान हो जाता है। इस घटना में परिवार की ओर से भक्तिनगर थाने में कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है। पुलिस ने रात में शव को बरामद कर सिलीगुड़ी जिला अस्पताल भेज दिया. पुलिस घटना को हत्या मानकर जांच कर रही है।
Comments are closed.