Universe TV
हर खबर पर पैनी नजर

आखिरकार पकड़ में आया दशहत का पर्याय बन चुका भालू, लोगों ने राहत की सांस 

- Sponsored -

- Sponsored -


अलीपुरद्वार। वन विभाग ने कालचीनी प्रखंड के उत्तर मेंदबाड़ी इलाके से पिछले कुछ दिनों से उत्पात मचा रहे एक बड़े भालू को पकड़ा, जबकि एक अन्य भालू की तलाश जारी है।
बताया जाता है इलाके के लोगों ने मंगलवार सुबह उत्तर मेंदाबाड़ी इलाके में दो भालू देखा। भालू ने इलाके के रहनेवाले के व्यक्ति का सूअर झपट कर अपने साथ ले गया।
गौरतलब है कि उत्तर मेंदाबाड़ी क्षेत्र में लगातार दो दिनों से भालुओं का आतंक बना हुआ है। बीती रात भालू ने इलाके के एक व्यक्ति का सूअर को खींच कर अपने साथ ले गया। आज लोगों ने भालू को उत्तर मेंदाबारी गांव में झाड़ियों में छिपा देख वन विभाग को इसकी सूचना दी। सूचना मिलते ही चिलापाता रेंज के वनकर्मी गांव पहुंचे और पूरे इलाके को जाल से घेर लिया। बाद में पालतू हाथी की मदद से वनवासियों ने एक बड़े भालू को बेहोशी गोली दाग आकर बेहोशी की हालत में पकड़ा, जबकि एक और भालू की तलाश की जा रही है।


- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.