सिलीगुड़ी। सिलीगुड़ी में एक ऐसे त्रिकोणीय प्रेम और अवैध संबंधों के सच्ची घटना का खुलासा हुआ है, जिसके खौफनाक अंत को सुनकर हर कोई सन्न रह जा रहा है। कहा जाता है कि पति और पत्नी का रिश्ता दुनिया का सबसे अनमोल रिश्ता होता है। इस बंधन में जितना प्यार और विश्वास होगा, यह रिश्ता उतना ही ज्यादा मजबूत होता है। लेकिन आजकल पति या पत्नी एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर कर लेते हैं, लेकिन ऐसे रिश्तो का अंत हमेशा काफी दर्दनाक ही होता है।
दिल्ली में श्रद्धा मर्डर के खुलासे के बाद पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी में भी ऐसी ही घटना सामने आई है, जहां एक शख्स ने अपनी गर्लफ्रेंड की हत्या के बाद सुसाइड कर लिया। सिलीगुड़ी के पास फूलबाड़ी दो नंबर ग्राम पंचायत के खाटालबस्ती इलाके में मंगलवार सुबह एक घर से रिया विश्वास नाम की एक गृहिणी का शव बरामद किया गया था। इसके एक घंटे बाद उसके प्रेमी ने सोशल मीडिया पर लाइव वीडियो कर रेलवे लाइन पर आत्महत्या कर ली।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक मृतक का नाम किरण देवनाथ है और वह एनजेपी इलाके का रहनेवाला था । किरण कई सालों से रिया विश्वास के संपर्क में था । इससे पहले रिया एक बार घर छोड़कर किरण से साथ भाग गई थी, मगर बाद में पुलिस के हस्तक्षेप से उसे वापस लाया गया। हालांकि अपने पति के पास लौटने के बावजूद रिया ने किरण से संबंध जारी रखी। पति की गैर मौजूदगी में किरण रिया के पासआता जाता था। इस बीच पुलिस सूत्रों के मुताबिक किरण सोमवार की रात पति की गैर मौजूदगी में रिया के घर गया और मंगलवार सुबह रिया का शव उसके घर से बरामद हुआ। इसके एक घंटे बाद रांगपानी के रेलवे लाइन पर फेसबुक लाइव कर रिया की हत्या की बात कबूल किया। इस बीच पीछे से आ रही ट्रेन के सामने कूद कर जान दे दी। घटना के बाद मौके पर पहुंची एनजेपी जीआरपी ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज व अस्पताल भेज दिए ।
ट्रेन के आगे कूदने से पहले वह फेसबुक पर लाइव हुआ, जहां उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया थ। वह अपने फेसबुक लाइव में कहता है कि मैंने रिया को मार डाला। किरण देबनाथ ने कहा कि मैंने उसे नहीं मारा होता, न ही यह कदम (आत्महत्या करने के लिए) उठाया होता, लेकिन उसने मेरे पास कोई विकल्प नहीं छोड़ा। मैं डरता हूं, मेरे पास जीने के लिए कुछ नहीं है। अगर मैं जीवित रहा, तो मुझे अपना शेष जीवन जेल में बिताना होगा।
पश्चिम बंगाल की ये घटना दिल्ली की उस घटना के बाद सामने आई है, जहां आफताब नाम के शख्स ने अपनी प्रेमिका श्रद्धा वाकर की हत्या कर उसके 35 टुकड़े कर दिए थे और 16 दिनों में उन्हें अलग-अलग हिस्सों में बिखेर दिया था।
Comments are closed.