कालचीनी। डुआर्स में हाथियों का आतंक जारी है। कालचीनी प्रखंड के गुदाम डाबरी क्षेत्र में मंगलवार की देर रात एक हाथी के हमले में धान का खेत क्षतिग्रस्त हो गया। जानकारी अनुसार देर रात बक्सा टाइगर प्रोजेक्ट वन से एक जंगली हाथी इलाके में घुस आया और क्षेत्र के निवासी बाबूलाल मिंज की फसल को नष्ट कर दिया। इस बारे में उन्होंने कहा है कि ‘जब हमने हाथी को देखा तो टिन बजाकर और शोर मचाकर उसे डराने की कोशिश की गयी, ताकि वह बिना किसी नुकसान पहुंचाए जंगल चला जाए। लेकिन जंगल में घुसने के पहले हाथी ने मेरी जमीन की फसल को नष्ट कर दिया।’
Comments are closed.