मुंबई। बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन इस वक्त काफी मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं। दरअसल, एक्टर ने अपना एक साथी खो दिया है जिससे वह काफी टूट चुके हैं। अमिताभ बच्चन ने इसकी जानकारी खुद सोशल मीडिया के जरिए दी और साथ ही अपने साथी की फोटो शेयर कर एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया है।
अमिताभ बच्चन ने खोया अपना करीबी दोस्त
दरअसल, देर रात अमिताभ बच्चन के पालतू कुत्ते का निधन गया है। इस वजह बिग बी भी काफी दुखी हैं। अमिताभ ने खुद सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया। इतना ही नहीं अभिनेता ने अपने कुत्ते के साथ अपनी एक तस्वीर साझा करते हुए एक इमोशनल पोस्ट भी लिखी है।
सोशल मीडिया पर लिखा इमोशनल पोस्ट
अमिताभ बच्चन द्वारा इंस्टाग्राम पर साझा की गई तस्वीर में अपने छोटे से साथी को गोद में पकड़े प्यार करते नजर आ रहे हैं। अमिताभ ने फोटो शेयर कर कैप्शन पर लिखा, “हमारे एक छोटे से दोस्त; काम के क्षण॥ फिर ये बड़े होते हैं॥ और एक दिन छोड़ के चले जाते हैं।” अमिताभ बच्चन ने इस इमोशनल कैप्शन के साथ रोने वाला इमोजी शेयर किया।
अमिताभ बच्चन पर टूटा दुखों का पहाड़
हालांकि अपने पोस्ट में अमिताभ बच्चन ने इस बात की जानकारी नहीं दी उनके खास दोस्त की आखिरी किस वजह से उसकी यूं अचानक मौत हो गई। लेकिन एक्टर के इस पोस्ट से ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि बिग बी अपने पालतू कुत्ते की मौत से काफी सदमे में हैं। फिलहाल सभी अभिनेता के पोस्ट पर कमेंट कर उन्हें सांत्वना दे रहे हैं।
फैंस ने दी संवेदना
अमिताभ बच्चन के पोस्ट पर एक यूजर ने कमेंट कर लिखा कि, “प्यार की ही तरह पालतू जानवर भी बेहद कीमती होते हैं।” एक अन्य फैन ने लिखा, ‘और जो प्यार देते हैं, उनका प्यार एकदम साफ होता है।’ अन्य यूजर ने लिखा, ‘साथ लंबा ना सही,,प्यार भरपूर दे जाते हैंll इंसान के सबसे अच्छे दोस्त यूँ ही नहीं कहलाते हैंl’
अमिताभ बच्चन का वर्कफ्रंट
अमिताभ बच्चन के वर्कफ्रंट की बात करें तो उनकी हाल ही में फिल्म ‘ऊंचाई’ रिलीज हुई है। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन के अलावा अनुपम खेर, बमन ईरानी और परिणीति चोपड़ा भी मुख्य भूमिका में नजर आए। इस फिल्म के अलावा एक्टर के पास और भी कई प्रोजेक्ट्स पाइपलाइन पर हैं। अभिनेता जल्द ही पैन इंडिया फिल्म ‘प्रोजेक्ट के’ में दीपिका पादुकोण और प्रभास के साथ नजर आएंगे।
Comments are closed.