पंचायत चुनाव तृणमूल के पहले बीजेपा आउट टीएमसी को झटका, पार्टी छोड़ 80 परिवार राजगंज में हुएसीपीएम में शामिल
जलपाईगुड़ी। जलपाईगुड़ी जिले के राजगंज प्रखंड में पंचायत चुनाव को देखते हुए सीपीएम गावों में अपना जनाधार बढ़ाने पर जोर दे रही है। इस बीच कल रात एक कार्यक्रम में तृणमूल और भाजपा के करीब 80 परिवार सीपीएम में शामिल हो गए। इन लोगों ने कहा वे लोग केंद्र की भाजपा और राज्य की तृणमूल सरकार की जनविरोधी नीतियों से परेशान होकर सीपीएम में शामिल हुए हैं।
गौरतलब है पंचायत चुनाव के मद्देनजर सीपीएम कर्मी घर-घर जाकर लोगों से संपर्क कर रहे हैं। जलपाईगुड़ी के राजगंज में अपनी खोयी जमीन वापस लेने के लिए सीपीएम की ओर से रैली निकाली जा रही है व पथ सभाओं का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में केंद्र व राज्य सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ सीपीएम और उनके अनुसांगिक संगठनों की ओर से कल रात रैली निकाली गयी। रैली में शिक्षकों समेत अन्य लोगों ने हिस्सा लिया। रैली जलपाईगुड़ी जिले के राजगंज प्रखंड के संन्यासीकाटा इलाके से शुरू होकर विभिन्न मार्गों की परिक्रमा करते हुए लाल स्कूल पहुंचकर समाप्त हुई।
Comments are closed.