चीनी वायरस कोरोना (Coronavirus) से दुनियाभर में कोहराम मचा है। दुनियाभर में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 3 करोड़ 53 लाख के पार पहुंच गया है। जबकि मृतकों की संख्या भी 10 लाख 40 हजार के पास पहुंच गया है। इन सबके बीच कोरोना लॉकडाउन की वजह से लंबे समय से बंद स्कूल और कॉलेज धीरे-धीरे खुलने लगे है। लेकिन इससे कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ गया है।ताजा मामला पाकिस्तान का है। यहां स्कूलों के फिर से खुलने के बाद कोरोना संक्रमण का दायरा बढ़ गया है। सिंध प्रांत में निजी और सरकारी स्कूलों के करीब 380 शिक्षण और गैर-शिक्षण स्टाफ कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, निगरानी और मूल्यांकन महानिदेशालय ने रविवार को रिपोर्ट जारी करते हुए बताया कि 380 मामलों में, 246 कराची की प्रांतीय राजधानी में दर्ज किए गए हैं।
Comments are closed.