राजगंज। बेलाकोबा रेंज के वनकर्मियों ने ख़ुफ़िया जानकारी के आधार पर अभियान चलाकर कोयले की बोरी के पीछे की जा रही लकड़ी की तस्करी का पर्दाफाश करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया। बरामद की बर्मा की सागौन की लकड़ी की कीमत 1.50 करोड़ रुपये है।
जानकारी के अनुसार 31 नंबर राष्ट्रीय राजमार्ग के जलपाईगुड़ी सिलीगुड़ी रोड पर पेट्रोलिंग के दौरान पानीकुरी टोल प्लाजा के पास यूपी नंबर के एक वाहन की तलाशी लेने के दौरान इसमें से भारी माता में सागौन व बर्मा की लकड़ी जप्त की गयी। ये लकड़ी कोयले की बोरी के नीचें छुपाया गया था। इस सिलसिले में हरियाणा के जाहिद और तस्लीम नाम के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। कल उन्हें सीजेएम कोर्ट, जलपाईगुड़ी के समक्ष पेश किया जायेगा।
Comments are closed.