चोपड़ा। चोपड़ा थाने के दासपारा शशमनघाट से सटे इलाके में शनिवार को चाय बागान के भीतर एक घर के सामने एक व्यक्ति का शव बरामद किया गया। मृत व्यक्ति का नाम सहदेव बर्मन (50) है। वह चोपड़ा थाने के दासपारा ग्राम पंचायत के शेख बस्ती इलाके का रहनेवाला था ।
स्थानीय सूत्रों के मुताबिक कुछ मजदूर आज सुबह चाय बागान में काम करने गए तो उन्होंने फंदे से लटका एक व्यक्ति को देखा। घटना की खबर फैलते ही इलाके के लोगों की भीड़ मौके पर पहुंचने लगी। कुछ स्थानीय लोगों का अनुमान है कि उसने आत्महत्या की है। लेकिन अभी मामला स्पष्ट नहीं हो पाया है। खबर मिलते ही चोपड़ा थाने के आईसी हेमंत शर्मा मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए उप जिला अस्पताल इस्लामपुर भेज दिया। पुलिस इस बात की जांच में जुट गई है कि यह सुसाइड है या कुछ और।
Comments are closed.