जयंती पर पूरे देश के साथ सिलीगुड़ी में भी याद की गयी पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गाँधी, नगर निगम के तरफ से दी श्रद्धांजलि
सिलीगुड़ी। पूरे देश के साथ साथ शनिवार को सिलीगुड़ी में भी इंदिरा गांधी की 105वीं जयंती मनाई गयी। इस अवसर पर आज सिलीगुड़ी नगर निगम एवं इंदिरा गांधी स्मृति समिति की ओर से एक विशेष समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान 23 नंबर वार्ड के डाबग्राम स्थित इंदिरा गांधी की प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गयी। डिप्टी मेयर रंजन सरकार, चेयरमैन प्रतुल चक्रवाती समेत अन्य गणमान्य लोगों ने आज इंदिरा गांधी को नमन किया।
इस अवसर पर डिप्टी मेयर ने इंदिरा गाँधी के जीवन को याद करते हुए लोगों को उनके आदर्शों पर चलने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि इंदिरा गांधी ने देश के लोगों के भोजन, वस्त्र, आश्रय के बारे में सोचा और विभिन्न परियोजनाओं के माध्यम से देशवासियों को इसका लाभ पहुंचाया। जबकि वर्तमान सरकार ने गरीबों के बारे में सोचे बिना विभिन्न सरकारी एजेंसियों को पूंजीपतियों को बेच दिया। कार्यक्रम में इंदिरा गांधी स्मारक संरक्षण की ओर से मेयर परिषद सदस्य सोभा सुब्बा ,पार्षद रंजन सीलशर्मा , कल्याण राहा समेत अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।
Comments are closed.