अलीपुरद्वार। कालचीनी प्रखंड के हासीमारा इलाके में सड़क हादसे में दो युवक घायल हो गये। जानकारी के अनुसार हासीमारा इलाके में रविवार की रात एक बाइक को छोटे मालवाहक वाहन ने पीछे से टक्कर मार दी, जिसमें बाइक पर सवार दो युवक नीचे गिर पड़े। इस दौरान छोटा वाहन एक बाइक सवार पर से गुजर गया।
स्थानीय लोगों ने घायलों को लताबाड़ी अस्पताल पहुंचाया। घायलों में संताली चाय बागान निवासी साहिब टोप्पो और अर्जुन कचुया शामिल हैं । फिलहाल दोनों का इलाज लताबाड़ी अस्पताल में चल रहा है। उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।
Comments are closed.