वाम पार्षदों ने लगाई अग्निपीड़ितों के लिए मदद की गुहार : नगर निगम आयुक्त से मिलकर रखा आवश्यक दस्तावेज जल्द बनाने की मांग
सिलीगुड़ी। वाम पार्षदों ने सिलीगुड़ी नगर निगम के आयुक्त से 18 नंबर वार्ड के राणा बस्ती में हालही में हुए अग्निकांड के पीड़ितों को आवश्यक दस्तावेज जल्द मुहैया कराने की मांग की है। वाम पार्षदों ने आज निगम आयुक्त से मिलकर अग्नि पीड़ितों के लिए जरूरी दस्तावेज जल्द तैयार करने का प्रस्ताव रखा। गौरतलब है शनिवार की रात 18 नंबर वार्ड के खुदीराम कॉलोनी के करीब 55 घर जलकर राख हो गए। इन सभी के महत्वपूर्ण दस्तावेज आधार कार्ड, वोटर कार्ड, पैन कार्ड, छात्रों के स्कूल प्रमाण पत्र के साथ अन्य दस्तावेज भी आग जलकर राख हो गया। इन कागजातों के अभाव में उन्हें विभिन्न समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। सिलीगुड़ी नगरपालिका के वाम पार्षदों ने इस बारे में सोमवार को कमिश्नर सोनम वांगडी भूटिया से मिले।
वाम पार्षद नुरुल इस्लाम ने कहा कि निगम आयुक्त से अग्नि प्रभावितों के आवश्यक दस्तावेज जल्द तैयार करने की दिशा में कारगर कदम उठाने की मांग की गयी है।उन्होंने कहा निगम आयुक्त से शिविर लगाकर इन लोगों के आधार कार्ड बनाने का इंतजाम करने का अनुरोध किया गया है।
Comments are closed.