नई दिल्ली। श्रद्धा मर्डर केस में बड़ी जानकारी सामने आई है। श्रद्धा वलकर ने नवंबर 2020 में पुलिस से आफ़ताब की शिकायत की थी। तब श्रद्धा ने पुलिस से कहा था कि आफ़ताब उसके साथ मारपीट करता है। आफ़ताब कई बार गला घोटकर उसे मारने की भी कोशिश कर चुका है। श्रद्धा ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में यह आशंका जताई थी कि आफ़ताब उसके टुकड़े-टुकड़े कर देगा और फिर इन टुकड़ों को ठिकाने लगा देगा। श्रद्धा ने अपनी चिट्ठी में लिखा था कि आफ़ताब लगातार उसे ब्लैकमेल कर रहा है लेकिन उसमें पुलिस के पास जाने की हिम्मत नहीं है और आफ़ताब के माता-पिता को इसकी जानकारी है। श्रद्धा ने पुलिस को यह भी बताया कि उन दोनों का शादी का प्लान है, आफ़ताब के माता-पिता हफ्ते के अंत में दोनों को आशीर्वाद देने के लिए आए थे।
श्रद्धा ने शिकायत में क्या-क्या कहा
आफ़ताब मेरे साथ मारपीट करता है. उसने मेरा गला घोटकर मारने की कोशिश की। आफ़ताब मुझे ब्लैकमेल करता है और कहता है कि वो मेरे टुकड़े-टुकड़े कर देगा और फेंक देगा। आफ़ताब मुझे पिछले 6 महीनों से प्रताड़ित कर रहा है। मुझमें पुलिस तक जाने की हिम्मत नहीं है क्योंकि वह मुझे मारने की धमकी देता है। आफ़ताब के माता-पिता को यह पता है कि वह मुझे मारने की कोशशि कर चुका है। आफ़ताब के माता-पिता को पता है कि हम एक साथ रहते हैं, वह हफ्ते के अंत में हमारे पास आते हैं। मैं आज तक आफताब के साथ रह रही थी क्योंकि हमारा निकट भविष्य में शादी का प्लान था। आफ़ताब का परिवार हमें आशीर्वाद दे चुका है। अब मैं आफ़ताब के साथ नहीं रहना चाहती क्योंकि मुझे उससे जान का खतरा है।
18 मई को हत्या
गौरतलब है कि आफ़ताब पूनावाला ने 18 मई को श्रद्धा वलकर की हत्या कर दी थी। श्रद्धा के पिता की शिकायत के बाद दिल्ली पुलिस ने उसे 12 नवंबर को गिरफ्तार किया था। आफ़ताब को राजधानी नई दिल्ली के महरौली इलाके से गिरफ्तार किया गया था जहां वह किराए पर रह रहा था। पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, आफ़ताब ने ने श्रद्धा की गला घोटकर हत्या करने के बाद उसके शव के 35 टुकड़े कर दिए. इसके बाद उसने श्रद्धा के टुकड़े दिल्ली के कई इलाकों में फेंक दिए।
Comments are closed.