सिलीगुड़ी। सिलीगुड़ी के पूर्व रवीन्द्र नगर के शीतला मंदिर रोड इलाके से एक व्यक्ति के अचानक लापता होने से पूरे इलाके में हड़कंप मचा हुआ है।
जानकारी के अनुसार सुबीर देव नामक 47 वर्षीय एक व्यक्ति इस महीने की 21 तारीख को बैंक जाने के लिए अपने घर से निकला था। इसके बाद वह घर वापस नहीं आया। सुबीर देव घर नहीं लौटे तो परिवार ने तलाश शुरू की। रिश्तेदार व परिजनों से पूछताछ की गयी, लेकिन सुबीर देव का कोई पता नहीं चला। मंगलवार को भक्तिनगर थाना अंतर्गत आशीघर आउट पोस्ट में इस बारे में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करायी गयी।
पारिवारिक सूत्रों के अनुसार सोमवार दोपहर को करीब 12 बजे सुबीर देव अपना मोबाइल घर पर ही छोड़ कर बैंक चला गया। जब उसकी पत्नी मिठू देव किचन से निकलकर अपने कमरे में गई तो उसने मोबाइल फोन बिस्तर पर पड़ा पाया। बैंक के खाते व अन्य कागजात घर पर ही थे। सुबीर देव की पत्नी ने सोचा हो सकता है कि वह गलती से इसे घर पर छोड़ गया हो, इस बीच रात होने के बाद भी जब वह घर नही लौटा तो परिवारवालों को चिंता होने लगती है।
Comments are closed.