Universe TV
हर खबर पर पैनी नजर

अटल टनल से भारतीय सेना को मिली नई रफ्तार

- Sponsored -

- Sponsored -


अटल टनल से भारतीय सेना का नई रफ्तार मिल गई है। चीन के साथ तनाव के दौर में ये सुरंग भारतीय सेना के लिए गेम चेंजर साबित हो रहा है। एलएसी के इलाकों में सेना की मूवमेंट के लिहाज से अटल टनल को काफी अहम माना जा रहा है। प्रधानमंत्री मोदी ने 3 अक्टूबर को हिमाचल प्रदेश में जिस अटल टनल को देश को समर्पित किया था, उससे बुधवार यानी 7 अक्टूबर को पहली बार सेना का काफिला गुजरा।  इस टनल की वजह से भारतीय सेना के लिए लेह-लद्दाख जाना आसान हो गया है। इस काफिले में सेना के कई ट्रक और अन्य वाहन शामिल रहे।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने तीन अक्टूबर को सामरिक रूप से बेहद महत्वपूर्ण और दुनिया की सबसे लंबी सुरंग ‘अटल टनल’ अटल टनल (Atal Tunnel) देश को समर्पित किया था। उद्घाटन के बाद पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि ‘अटल टनल’ लेह- लद्दाख की लाइफलाइन बनेगा और भारतीय सेना को सामरिक रूप से मजबूती मिलेगी।आपको बता दें कि 9.02 किलोमीटर लंबे इस सुरंग को बनाने में भारत सरकार 3200 करोड़ की लागत आई है। ये सुरंग हिमाचल प्रदेश में मनाली और लाहौल स्फीति को जोड़ता है। यह सुरंग 3000 मीटर की ऊंचाई पर बनाई गई दुनिया की सबसे लंबी सुरंग है। यह टनल 10 सालों में बनकर तैयार हुई है।


- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.