मालदा। ओल्ड मालदा के महिषबथानी क्षेत्र के मुरली घाट मौजा सहित कई मौजों के बिजली विभाग के हाई टेंशन में चोरी के मामले में सात लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार पिछले कुछ दिनों से इलाके में हाई टेंशन तार की चोरी हो रही थी। तार चोरी के कारण कृषि भूमि में पानी की आपूर्ति बाधित होने की वजह से 5000 किसान संकट में थे। उस इलाके के किसानों ने बताया कि रातोंरात किसी ने मार्शल के केबल काट दी। इस बारे में किसानों ने बिजली विभाग से संपर्क किया।
घटना को लेकर मालदा थाने में लिखित शिकायत दर्ज की गई है। मालदा थाने की पुलिस जांच में जुटी और पुलिस ने कालियाचक के सुजापुर क्षेत्र के गायन पारा स्थित एक गोदाम से 14 क्विंटल तार बरामद किया। मालदा पुलिस ने उसके साथ दो गाड़ी को भी जप्त किया है।
मालदा थाने की पुलिस को गुप्त सूत्रों से सूचना मिली और एक गोदाम से उस इलाके के 7 लोगों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार लोगों के नाम महिमेम शेख, कमरुज्जमां उर्फ बुलू, नयन अली, बसोर अली, एशिक मोमिन, अतीकुर शेख, सिकंदर सेक हैं, इनके घर कालियाचक थाना क्षेत्र में हैं. आज मालदा थाने की पुलिस ने गिरफ्तार व्यक्ति को सात दिन की पुलिस हिरासत में भेजने के अनुरोध के साथ मालदा जिला अदालत में पेश किया।
Comments are closed.