Universe TV
हर खबर पर पैनी नजर

सहेली के पिता के मानसिक अत्याचार से परेशान छात्रा ने की ख़ुदकुशी, थाने में दर्ज कराई गयी प्राथमिकी

- Sponsored -

- Sponsored -


मालदा। 12वीं की एक छात्रा का शव उसके बेडरूम से रहस्यमय हालत में बरामद किया गया। इस घटना के बाद गुरुवार सुबह से ही हरिश्चंद्रपुर थाने के तुलसीहाता मस्तान मोड़ इलाके में भारी तनाव देखा जा रहा है। मृतक के परिजनों ने हरिश्चंद्रपुर थाने में घटना को लेकर  लिखित शिकायत दर्ज करायी है।  पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है । हरिश्चंद्रपुर थाने की पुलिस ने मृत छात्रा का शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए उसे मालदा मेडिकल कॉलेज व अस्पताल भेज दिया। पुलिस सूत्रों के अनुसार मृत छात्रा का नाम स्नेहा साहा (18) है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बारहवीं कक्षा की छात्रा स्नेहा की सहेली बिहार के अजीमनगर की रहने वाली ज्योति शाह थी। ज्योति शाह का दादा का घर तुलसीहाता में है। तुलसीहाता अपने दादा के घर से ही वह पढ़ाई करती थी। दोनों एक साथ पढ़ती थी । ज्योति शाह कुछ दिन पहले अपने प्रेमी के साथ शादी के लिए घर से भाग गई थी। इस घटना के लिए ज्योति के पिता मनोज शाह ने स्नेहा को जिम्मेदार ठहराया और उसे फोन पर तरह-तरह की धमकियां दी। घर तोड़ने से लेकर आर्थिक दबाव तक की धमकियां दी गयी ।
मृत छात्रा के परिजनों का आरोप है कि स्नेहा  मनोज शाह के अत्याचार को सहन नहीं कर पायी और आत्महत्या कर ली। पूरी घटना से इलाके में शोक व्याप्त है। स्नेहा के परिवार ने आरोपी ज्योति शाह के पिता मनोज शाह को कड़ी सजा देने की मांग की है। स्नेहा के पिता सोच भी नहीं सकते कि इस तरह लड़की की जान चली जाएगी। मृत स्नेहा के चाचा दिलीप कुमार साह ने बताया कि ज्योति विहार की रहनेवाले थी, यहाँ उसके मामा का घर है। इस कारण उसकी मुलाकत स्नेहा से हुई। वह एक लड़के से प्यार करती थी और उसके साथ भाग गयी। इस घटना के लिए मेरी भांजी को बार-बार दोषी ठहराया गया। इसे लेकर वह काफी तनाव में थी । इसीलिए उसने यह कदम उठाया । हरिश्चंद्रपुर थाना पुलिस ने पूरी घटना की जांच शुरू कर दी है।


- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.

Light
Dark