नई दिल्ली। दिल्ली नगर निगम के रुझानों में आम आदमी पार्टी (AAP) और भारतीय जनता पार्टी (BJP) में कांटे की टक्कर चल रही है। 42 मतगणना केंद्रों पर काउंटिंग शुरू जारी है। कुल 1,349 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला बस कुछ देर में होने वाला है। इससे पहले सभी एग्जिट पोल्स के अनुमान में आम आदमी पार्टी (AAP) की सरकार बनती दिखाई गई है। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने तो जनता को बधाई भी दे दी है। पिछले डेढ़ दशक से एमसीडी की सत्ता में काबिज भारतीय जनता पार्टी (BJP) के भाग्य का भी फैसला कुछ देर में होने वाला है।
दिल्ली MCD चुनाव में कुल 250 सीटों में से 107 सीटों के नतीजे घोषित हो गए हैं। चुनाव आयोग की वेबसाइट के मुताबिक आम आदमी पार्टी ने 56 सीटों पर जीत दर्ज की है। बीजेपी ने 46 सीटों को अपने कब्जे में किया है। कांग्रेस 4 सीटों पर जीती है। निर्दलीय ने एक सीट पर जीत दर्ज की है।
Comments are closed.