एंटरटेनमेंट डेस्क। सुपरस्टार सलमान खान अपनी शानदार फिल्मों के अलावा एक बात को लेकर भी अक्सर खबरों का हिस्सा रहे हैं और वो है उनकी लवलाइफ। जी हां, कई अभिनेत्रियों के साथ उनका रिश्ता आगे बढ़ा लेकिन कभी भी इसको शादी तक पहुंचते नहीं देखा गया। काफी समय से सलमान खान के साथ नाम के साथ किसी का नाम नहीं जुड़ा था लेकिन अब इंतजार खत्म हो चुका है। सलमान खान के फैंस के लिए एक चौकाने वाली खबर आ रही है, पता चला है कि मेगास्टार इस वक्त अपने से 24 साल छोटी अदाकारा को डेट कर रहे हैं। दरअसल हम बात कर रहे हैं अभिनेत्री पूजा हेगड़े की, जो इस वक्त उनके साथ फिल्म किसी का भाई किसी की जान कर रहीं हैं।! इस बात को हवा तब मिली जब उमैर संधू नाम के एक फिल्म समीक्षक ने अपने ट्विटर अकाउंट पर इसको लेकर एक पोस्ट किया। इस पोस्ट में उन्होने लिखा,
ये है ट्वीट
”टाउन में नया जोड़ा, मेगास्टार सलमान खान को पूजा हेगड़े से प्यार हो गया है! उनके प्रोडक्शन हाउस ने भी उन्हें अगली 2 फिल्मों के लिए साइन किया है। दोनों आजकल साथ में समय भी बिता रहे हैं। इसकी पुष्टि सलमान खान के करीबी सोर्स ने की है।”
आग की तरह वायरल हो रहा है
जैसे ही ये पोस्ट सामने आया ये आग की तरह वायरल हो रहा है और लोग सलमान खान और पूजा हेगड़े को लेकर कई तरह की बातें कर रहे हैं। हालांकि इस खबर में कितनी सच्चाई है इसका आधिकारिक खुलासा होना बाकी है।
अफवाह साबित होती हैं
अक्सर कई खबरें बॉलीवुड सेलेब्स को लेकर सामने आती हैं जो बाद में कोरी अफवाह साबित होती हैं। फिलहाल इस खबर पर सलमान खान और पूजा हेगड़े का बयान सामने नहीं आया है।
सलमान खान और पूजा हेगडे
सलमान खान और पूजा हेगडे एक साथ फिल्म कर रहे हैं और इसको लेकर दोनों साथ में नजर आ रहे हैं, फैंस ने इस बात जोर देते हुए इस खबर को मजाक बताया है।
किसी का भाई किसी की जान
काफी जल्दी सलमान खान और पूजा हेगड़े किसी का भाई किसी की जान में नजर आने वाले हैं और इस फिल्म को ईद 2023 के मौके पर रिलीज किया जाएगा।
Comments are closed.