करणदिघी। करनदिघी प्रखंड अंतर्गत कई पंचायत क्षेत्रों में शुक्रवार को जल स्वप्न परियोजना का शिलान्यास किया गया। ग्रामीणों के अच्छे स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए यह पहल की गई है। इस दिन इस परियोजना के शिलान्यास को लेकर पूरे क्षेत्र में खुशी का माहौल देखा गया। राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने घर-घर आर्सेनिक मुक्त पेयजल सेवा प्रदान करने के लिए जल स्वप्न योजना शुरू की है। इस परियोजना के अनुसार पाइपलाइन के माध्यम से स्वच्छ पेयजल घरों तक पहुंचाया जाएगा।
करनदिघी से विधायक गौतम पाल की पहल पर इस बार क्षेत्र के लोगों को यह सेवा मिलने जा रही है। इसी के तहत विधायक ने शुक्रवार की दोपहर को करनदिघी नंबर 1 ग्राम पंचायत के पलाशबाड़ी, पांडेपुर, बड़ा सोहर सहित कई गांवों के लिए इस परियोजना का शिलान्यास किया। बीडीओ नीतीश तमांग सहित अन्य गण्यमान्य लोग मौजूद रहे।
प्रशासकीय सूत्रों के अनुसार पलाशबाड़ी मौजा में इस परियोजना के लिए करीब एक करोड़ 86 लाख रुपये आवंटित किये गये हैं, जिसे लेकर गांव के आम लोग उत्साहित हैं। विधायक ने आज मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि इस क्षेत्र के लोगों को ट्यूबवेल का पानी पीना पड़ रहा है। आयरनयुक्त पानी पीने के बाद आम लोगों को पेट की समस्या हो जाती है। उसी को देखते हुए सरकार उन सभी लोगों की स्वास्थ्य सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इस प्रोजेक्ट की शुरुआत कर रही है। फिलहाल पाइप लाइन का काम चल रहा है। इससे आम लोगों को काफी फायदा होगा। वहीं बीडीओ नीतीश तमांग ने कहा, यह काम बहुत जल्द पूरा कर लिया जाएगा, जिसके लिए बीडीओ ने ग्रामीणों से सहयोग की अपील की है।
Comments are closed.