एंटरटेनमेंट डेस्क । दिसंबर का पहला और दूसरा हफ्ता सिने-प्रेमियों के लिए नर्म-नर्म सा रहा है, लेकिन उदास होने की जरूरत नहीं है क्योंकि दिसंबर के तीसरे हफ्ते में एक दूसरे को टक्कर देने के लिए एक साथ कई फिल्में रिलीज होने वाली हैं। इन फिल्मों में हॉरर, कॉमेडी के साथ-साथ रोमांस और एक्शन का तड़का भी लगता दिखाई देगा। सोमवार से शुरू हुए हफ्ते में हिंदी के साथ अन्य भाषाओं की भी कई बेहतरीन फिल्में सिनेमाघरों में दस्तक देंगी, तो चलिए बिना देर किए एक नजर डालते हैं इस हफ्ते रिलीज होने वाली फिल्मों की पूरी लिस्ट पर….
हिंदी में रिलीज होने जा रही हैं ये तीन फिल्में
इस हफ्ते सिनेमाघरों में हिंदी की तीन फिल्में रिलीज होने जा रही हैं। इनमें से दो फिल्में एक-दूसरे को जबरदस्त टक्कर देती नजर आएंगी। क्योंकि इन दोनों फिल्मों में बड़े-बड़े स्टार्स मौजूद हैं। इनमें से एक तरफ बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार पंकज बैरी की फिल्म ‘त्राहिमाम’ है, तो वहीं दूसरी तरफ बॉलीवुड के हिट अभिनेता संजय दत्त की फिल्म ‘द गुड महाराजा’ है। इन फिल्मों के अलावा 16 दिसंबर को ‘अजय वर्धन’ और तमिल डायरेक्टर वेन्यू मादिकान्ती की पैन इंडिया फिल्म ‘शासन सभा’ भी हिंदी बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होने जा रही है।
तेलुगु में लगेगा चौका
तेलुगू सिनेमा के लिए यह हफ्ता काफी खास होने वाला है। इस हफ्ते 16 दिसंबर को तेलुगू भाषा में चार बड़ी फिल्में रिलीज होने जा रही हैं। इन फिल्मों में ‘यू टर्न’,’अक्रोषम’,’पसिवादी प्रणाम’ के साथ-साथ डायरेक्टर वेन्यू मादिकान्ती की फिल्म ‘शासनसभा’ है, जो मलियालम भाषा समेत हिंदी, कन्नड़, तमिल, तेलुगू में रिलीज होने जा रही है।
कन्नड़ और मराठी में होगी टक्कर
वहीं, इस हफ्ते मराठी और कन्नड़ फिल्मों की बॉक्स ऑफिस पर टक्कर देखने को मिलेगी, यानी यह हफ्ता कन्नड़ और मराठी भाषी दर्शकों के लिए काफी शानदार रहने वाला है। इस हफ्ते कन्नड़ भाषी फिल्म, ‘लॉन्ग ड्राइव’, ‘यू टर्न’, ‘शम्भू शिवा शंकरा’, ‘मोडला मिदिथा’, ‘निंगा’ रिलीज होने जा रही है। तो वहीं मराठी में तीन फिल्में जिन्में, ‘विक्टोरिया’,’गैरी’, ‘धोंडी चम्प्या’ सिनेमाघरों में दस्तक दे रही हैं।
पंजाबी और तमिल भाषा में आएंगी इतनी फिल्में
पंजाबी भाषा की बात करें तो इस हफ्ते महज एक ही फिल्म ‘जे तेरे नाल प्यार हुंदा’ रिलीज होने जा रही है। वहीं तमिल में ‘पथु थला’ नाम से एक फिल्म रिलीज हो रही है।
Comments are closed.