अलिपुद्वार। कालचीनी प्रखंड के पसाखा रोड एशियन हाईवे पर गुरुवार रात सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गयी। जानकारी के अनुसार खोकलाबस्ती के निवासी 46 वर्षीय अनिल दार्जी गुरुवार देर शाम पसाखा रोड स्थित अपने घर जा रहे थे, तभी एक वाहन ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी और वहां से फरार हो गया ।
घटना के बाद स्थानीय लोगों और जयगांव थाने की पुलिस ने उसे लताबाड़ी अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
अनिल दार्जी की मौत से खोकलाबस्ती में शोक की लहर फ़ैल गए है। पुलिस ने पूरे मामले की जाँच शुरू कर दी है।
Comments are closed.